श्री राम नगरी बसे सरयू के तीरे लिरिक्स
श्री राम नगरी बसे सरयू के तीरे,
यहाँ कण कण में राम,
यहाँ घर घर श्री राम,
यहाँ कल कल थल थल सरयू जल में राम,
रामायण गाये बदरिया धीरे धीरे,
श्री राम नगरी बसे सरयू के तीरे…
सत पुरियो में अवथ पूरी है,
प्रभु श्री राम की जन्म भूमि है,
याहा सरयू नदियां पतितपावन नदियां,
यहाँ सान चढ़े प्राण तरे धीरे धीरे,
श्री राम, नगरी वसे सरयू के तीरे…
राम जन्म भूमि की महिमा गाओ,
कनक भवन में शीश झुकाओ,
जय अयोध्या धाम जय जय श्री राम,
हनुमान गली में बजरंग बलि का,
करो दर्शन सफल हो जीवन धीरे धीरे,
श्री राम, नगरी वसे सरयू के तीरे…
अवध की माटी का चन्दन लगाओ,
राम चरण में लग्न लगाओ,
सिया राम मिले हनुमान मिले,
सारे बिगड़ी बन जाए फिर धीरे धीरे,
श्री राम, नगरी वसे सरयू के तीरे…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
राम नाम की माला जप लो | सीता आगे धरे ना पांव लिरिक्स |
अवधपुरी जाने को जी चाहता है | सीता के राम रखवाले थे लिरिक्स |
रघुवर ने धनुष को दिया तोड़ | चाहे राम कहो चाहे श्याम कहो |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in