राम नाम की माला जप लो लिरिक्स (Ram Naam Ki Mala Jap Lo Lyrics) -: दो अक्शर के इस नाम से मन में रहे उजाला, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम नाम की माला जप लो लिरिक्स (Ram Naam Ki Mala Jap Lo Lyrics)
राम नाम की माला जप लो,
राम नाम की माला,
दो अक्शर के इस नाम से मन में रहे उजाला,
राम नाम, की माला जपलो…
जूठे वेर शबरी के खा कर प्रभु ने प्रीत दिखाई,
आपस का वैर खत्म करो अनमोल जीवन है भाई,
प्रेम भाव से जिसने पूजा उसके हुए किरपाला,
राम नाम, की माला जपलो…
ना कोई छोटा ना कोई बड़ा ये सबा कर्म का खेला,
सारी श्रृष्टि उसने रची है दुनिया है इक मेला,
पीड पराई जानी जिस ने हुआ वो जग में निराला,
राम नाम, की माला जपलो…
मन में प्रभु का नाम रटो जी जीवन होगा सुख दाई,
सब के मान का ध्यान रखो और सब की करो बलाई,
जो भी सची राह चला है प्रभु ने उसे सम्बाला,
राम नाम, की माला जपलो…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
राम नाम की माला जप लो लिरिक्स (Ram Naam Ki Mala Jap Lo Lyrics) -: दो अक्शर के इस नाम से मन में रहे उजाला (Ram Naam Ki Mala Jap Lo Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !