रघुवर ने धनुष को दिया तोड़ लिरिक्स
रघुवर ने उठाकर धनुष को दिया तोड़,
जय-जय की झंकार मची है चारों ओर…
धनुष को टूटा सुनके सिया मुस्कुराई,
आके गले में जयमाला पहनाई,
जय माला पहनाकर लोगों ने किया शोर,
जय-जय की झंकार मची है चारों ओर…
धनुष को टूटा सुनकर परशुराम आए,
आके सभा में कड़े वचन सुनाएं,
वचनों को सुनकर के हुई है तोड़फोड़,
जय-जय की झंकार मची है चारों ओर…
राजतिलक सुन कर मात घबराए,
आकर राजा को अपने वचन सुनाएं,
वचनों को सुनकर के हुए हैं बेहोश,
जय-जय की झंकार मची है चारों ओर…
भरत ने पूछा माता राम कहां हैं,
राम कहां है माता लखन कहां हैं,
माता ने बतलाया गए है वन की ओर,
जय-जय की झंकार मची है चारों ओर…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
चाहे राम कहो चाहे श्याम कहो | सुनी है तेरी जादूगरी लिरिक्स |
झुक जइयो तनक रघुवीर सिया | भए प्रगट कृपाला दीनदयाला |
रट ले हरि का नाम रे प्राणी | मेरे मालिक के दरबार में सब |
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in