रट ले हरि का नाम रे प्राणी लिरिक्स (Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics) -: रट ले हरि का नाम रे प्राणी, सब छोड़ दे उल्टे काम रे, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

रट ले हरि का नाम रे प्राणी लिरिक्स (Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics)
रट ले हरि का नाम रे प्राणी,
रट ले हरि का नाम,
सब छोड़ दे उल्टे काम रे,
प्राणी छोड़ दे उल्टे काम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जाने कब तुझे दे जाये धोखा,
ये लुट जाये सरेआम रे,
ये लुट जाये सरेआम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
देख क्यों हँसता सुंदर काया,
देख क्यों हँसता सुंदर काया,
चिता बीच जब जाए जलाया,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
पाप करे और गँगा नहाए,
पाप करे और गँगा नहाए,
किससे तू अपने पाप छुड़ाए,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
मथुरा और काशी जाने से,
मथुरा और काशी जाने से,
भजन कीर्तन करवाने से,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
राम नाम से तू निकला बच कर,
राम नाम से तू निकला बच कर,
मोह माया के जाल में फंसकर,
हो गया आज गुलाम रे,
तू हो गया आज गुलाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का,
पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का,
ब्रम्हा नन्द तू किसी रे नाम का,
ढूंढ ले ठीक मकाम रे,
तू ढूंढ ले ठीक मकाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मेरे मालिक के दरबार में सब | एक हरी को छोड़ किसी की |
जाके प्रिय न राम वैदेही | ना राम नाम लीनो तेने भरी |
जाऊँ कहाँ तजि चरण तुम्हारे | राम नाम रस पीजै मनुआं |
राम का हर पल ध्यान लगाए | जानत प्रीति रीति रघुराई |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
रट ले हरि का नाम रे प्राणी लिरिक्स (Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics) -: रट ले हरि का नाम रे प्राणी, सब छोड़ दे उल्टे काम रे (Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !