झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है लिरिक्स
झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है,
सिया मेरी छोटी लली मेरी छोटी,
तुम हो बड़े बलवीर सिया मेरी छोटी है,
झुक जइयो तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है…
जय माला लिए कब से है ठाड़ी,
दूखन लागों शरीर सिया मेरी छोटी है,
झुक जइयो, तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है…
तुम तो हो राम जी अयोध्या के राजा,
और हम है जनक के गरीब सिया मेरी छोटी है,
झुक जइयो, तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है…
लक्ष्मण ने भाभी की दुविधा पहचानी,
राम जी के चरणो में वो झुक गए है ज्ञानी,
सब कहे जय जय रघवीर,
प्रभु जी क्या जोड़ी है सिया मेरी छोटी है…
झुक जइयो, तनक रघुवीर,
सिया मेरी छोटी है सिया मेरी छोटी,
लली मेरी छोटी तुम हो बड़े बलवीर सिया मेरी छोटी है,
झुक जइयो, तनक रघुवीर सिया मेरी छोटी है…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला | रट ले हरि का नाम रे प्राणी |
मेरे मालिक के दरबार में सब | एक हरी को छोड़ किसी की |
जाके प्रिय न राम वैदेही लिरिक्स | ना राम नाम लीनो तेने भरी |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in