शिव की करो आराधना लिरिक्स (Shiv Ki Karo Aradhana Lyrics) -: सुनते हैं वो हर प्रार्थना, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिव की करो आराधना लिरिक्स (Shiv Ki Karo Aradhana Lyrics)
शिव की करो आराधना,
सुनते हैं वो हर प्रार्थना…
वो सब के पालनहारे हैं,
श्रृष्टि के रचना कार हैं,
उनकी शरण मे जो गया,
उस भक्त का उधार है,
चरणों मे उनके बैठना,
हाथो से उनको थामना…
भोले हैं वो प्यारे भी हैं,
सब देव मे न्यारे भी है,
माना गले मे सर्प भी,
त्रिशूल वो थामें भी हैं,
त्रिदेव हैं, त्रिनेत्र हैं,
जाने वो सब की भावना…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
शिव की करो आराधना लिरिक्स (Shiv Ki Karo Aradhana Lyrics) -: सुनते हैं वो हर प्रार्थना, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !