चलो अयोध्या धाम लिरिक्स | Chalo Ayodhya Dham Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

चलो अयोध्या धाम लिरिक्स (Chalo Ayodhya Dham Lyrics) -: राम लला की जन्मभूमि तीनों लोकों से न्यारी है, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Chalo Ayodhya Dham Lyrics, चलो अयोध्या धाम लिरिक्स

चलो अयोध्या धाम लिरिक्स (Chalo Ayodhya Dham Lyrics)

राम लला की जन्मभूमि,
तीनों लोकों से न्यारी है,
श्री हरि ने बैकुंठ से ये,
नगरी धरती पे उतारी है,
चलो अयोध्या धाम चलें,
कहते जय श्री राम चलें…

बन कौशल्या मां के ललना,
प्रकटे दशरथ के अंगना,
तीनो लोक पालने वाले,
बालक बन झूले पलना…

दशरथ सुत कौशल्या नंदन,
अवध बिहारी राम की जय,
जय बोलो राजीव नयन की,
रघुवर शोभा धाम की जय…

नर के रूप में नारायण को,
अपनी गोद में धारी है,
राम लला की जन्मभूमि,
तीनों लोकों से न्यारी है,
चलो अयोध्या धाम चलें,
कहते जय श्री राम चलें…

है बैकुंठ का अंश अयोध्या,
धाम में कण कण राम बसे,
हर मानव के अंतर्मन में,
प्रभु श्री राम का नाम बसे…

मानसरोवर का पावन जल,
कल कल जिनमे बहता है,
उन सरयू मैया का दर्शन,
वन्दन सब दुख हरता है…

कनक भवन हनुमान गढ़ी का,
दर्शन मंगलकारी है,
राम लला की जन्मभूमि,
तीनों लोकों से न्यारी है,
चलो, अयोध्या धाम चलें,
कहते जय श्री राम चलें…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
देखो राजा बने महाराजजग के मालिक प्रभु राम है
मेरी लेजा खड़ाऊ भरत भैयाश्री राम प्रभु का क्या कहना
जग मग दीप जले आये राम हमारेमेरा तो बस एक सहारा राम
संतो सुरगा सु आयो है संदेशरामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

चलो अयोध्या धाम लिरिक्स (Chalo Ayodhya Dham Lyrics) -: राम लला की जन्मभूमि तीनों लोकों से न्यारी है (Chalo Ayodhya Dham Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: