जग के मालिक प्रभु राम है लिरिक्स | Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

जग के मालिक प्रभु राम है लिरिक्स (Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai Lyrics) -: सब से प्यारा यही नाम है, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai Lyrics, जग के मालिक प्रभु राम है लिरिक्स

जग के मालिक प्रभु राम है लिरिक्स (Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai Lyrics)

जग के मालिक प्रभु राम है,
सब से प्यारा यही नाम है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है…

आया लंका पति सिया हर ले गया,
अपने ही मात को अपने घर ले गया,
राम लक्ष्मण दुखी ढूंडते फिर रहे,
कौन आकर सिया को इधर ले गया,
आये लंका जला कर के तू तोडा रावन का अभिमान है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है…

तीर दिल पर लगा जब लखन लाल को,
तुमने वापसी किया वीर के लाल को,
लाकर भुट्टी उसे दान जीवन दियां नही जुकने दिया राम के भाल को,
तेरे दम से ही पूरा हुआ राम सीता का मान है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है…

याद जिसने किया नाम जिस ने लिया,
पार भव से उसे तूने पल में किया,
मीठी आवाज दी तूने अविनाश को,
जो बिसरियां लिखे तेरी बंधन है वो,
तेरी भगती दिलो में रहे मांगू इतना सवर दान है,
सुनो भगतो श्री राम को सब से प्यारा हनुमान है…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मेरी लेजा खड़ाऊ भरत भैयाश्री राम प्रभु का क्या कहना
जग मग दीप जले आये राममेरा तो बस एक सहारा राम
संतो सुरगा सु आयो है संदेशरामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे
मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्समेरे राम का मंदिर बनेगा

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

जग के मालिक प्रभु राम है लिरिक्स (Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai Lyrics) -: सब से प्यारा यही नाम है (Jag Ke Malik Prabhu Ram Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: