डमरू डमरू भोले जी का डमरू लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Damru Damru Bhole Ji Ka Damru Lyrics, डमरू डमरू भोले जी का डमरू लिरिक्स
Damru Damru Bhole Ji Ka Damru Lyrics

डमरू डमरू भोले जी का डमरू लिरिक्स

डमरू डमरू भोले जी का डमरू,
डमरू डमरू शिव जी का डमरू,
कहता आओ रे शिवाले, ओ ओ तुम…

शिव जी के चरणों में सिर को झुकायेंगे जो,
मन की मुरादे वो ही यहाँ से पायेंगे वो,
हो देवो के देव का प्यारा ये धाम देखो,
जागेगी तक़दीर जप के तो नाम देखो,
तीनो के लोक यहाँ दामन पसारे खड़े,
सूरज, चाँद, तारे दर्शन को सारे खड़े,
सोये हुए लोगो को जगाता है ये डमरू,
भक्ति का पाठ भी पढ़ाता है ये डमरू,
डमरू डमरू भोले जी का डमरू,
डमरू डमरू शिव जी का डमरू,
कहता आओ रे शिवाले, ओ ओ तुम…
डमरू डमरू भोले जी का डमरू,
डमरू डमरू शिव जी का डमरू…

पल में प्रसन्न होते सुन जटाओंवाले,
कष्ट कलेश हर्ते सर्व कलाओंवाले,
डमरू डमरू डमरू डमरू
हो डमरू ने कहा सबसे भोले के द्वार आओ,
श्रद्धा के फूल तुम अपने साथ लाओ,
काल कंकाल है ये इन्हे महाकाल कहते,
लाखो ही भक्त इनको दीनदयाल कहते,
भोले जी की महिमा है सुनाता हमे डमरू,
डुग डुग डुग डुग बोलके रिझाता हमे डमरू,
डमरू डमरू भोले जी का डमरू,
डमरू डमरू शिव जी का डमरू,
कहता आओ रे शिवाले, ओ ओ तुम…

बारह ही ज्योतिर्लिंग शिव का स्वरुप सारे,
जिनको है पूजते दुनिया के भूप सारे,
दुनिया के भूप सारे…

बारह ही ज्योतिर्लिंग शिव का स्वरुप सारे,
जिनको है पूजते दुनिया के भूप सारे,
रावण को सोने की लंका ये देनेवाले,
भक्तो की हर एक चिंता हर लेने वाले,
धरती गगन इनके ये ही पाल तारते है,
चारो ही युग इनके तीनो ही तारते है,
दे जाते स्वामी ये पिता गणराज के,
रखवाले ये ही है उपासको की लाज के,
शिव ही आधार जग के बदला काम डमरू,
शिव जी से प्रेम करो समझा काम डमरू,
डमरू डमरू भोले जी का डमरू,
डमरू डमरू शिव जी का डमरू,
कहता आओ रे शिवाले,
कहता आओ रे शिवाले, ओ ओ तुम,
डमरू डमरू भोले जी का डमरू…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
जल जल कलेजे में छाले पड़ेदर पे खड़ी हूं पतंग बन के
देव निराले मेरे भोले रेमेरे भोले जी का डमरू वही
चलो कांवरिया शिव नगरियाजब मौज में भोला आये लिरिक्स
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: