जब मौज में भोला आये लिरिक्स | Jab Mauj Me Bhola Aaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

जब मौज में भोला आये लिरिक्स (Jab Mauj Me Bhola Aaye Lyrics) -: जब मौज में भोला आये डमरू हो मगन बजाये, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Jab Mauj Me Bhola Aaye Lyrics, जब मौज में भोला आये लिरिक्स

जब मौज में भोला आये लिरिक्स (Jab Mauj Me Bhola Aaye Lyrics)

जब मौज में भोला आये डमरू हो मगन बजाये,
खोले जटाए छाए घटाए भदरा बरसे जम जम,
भोले रे भोले भोले बम बम…

जेले के टोले ले संग भोले नाचे रे मगन मसाने में,
भंग की तरंग में अपने ही रंग में मेला लगा ले वीराने में,
धरती आकाश हिलाए नंदी जब नाग सुनाये,
अरे कैलाश घुमे रे संसार झूमे रे बाजे नगाड़े बम बम,
भोले रे भोले भोले बम बम…

ना कोई रोके रे ना कोई टोके रे बम लेहरी बम बम लेहरी,
क्या किसको देना है क्या किस से लेना है शिव जाने बाते गेहरी,
शिव लीला समझ ना आए नित नए ये खेल रचाए,
शिव ही सजाये शिव ही सुनाये सांसो की ये सरगम,
भोले रे भोले भोले बम बम…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
कोई योगी कहे सन्यासी हैभोले भोले रट ले जोगनी शिव
देवों में सबसे बड़े मेरे महादेव हैमेरा भोला बोलै बम बम बम
बिन पिये नशा हो जाता है जबभोले चेला बना लेना लिरिक्स
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगेभोले मुझको दिखाओ दर्शन

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

जब मौज में भोला आये लिरिक्स (Jab Mauj Me Bhola Aaye Lyrics) -: जब मौज में, भोला आये डमरू हो मगन बजाये (Jab Mauj Me Bhola Aaye Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: