कोई योगी कहे सन्यासी है लिरिक्स | Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कोई योगी कहे सन्यासी है लिरिक्स (Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics) -: अविनाशी कैलाशी है कोई योगी कहे सन्यासी है, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics, कोई योगी कहे सन्यासी है लिरिक्स
Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics

कोई योगी कहे सन्यासी है लिरिक्स (Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics)

अविनाशी कैलाशी है कोई योगी कहे सन्यासी है,
सारी दुनिया झुके मठ चरण में भोले,
मन मेरा मगन दिन रात भजन में भोले के…

काल जिनसे हिम्मत वो महाकाल है,
इनकी लीला गजब कमाल है,
बाबा पर्वत पे ही खुशहाल है…

ओम विषधारी है दुख हरी है,
देवो के देव त्रिपुरारी,
रोज देवो की झूटी जमात…

मन मेरा मगन दिन रात,
भजन मेरे भोले के,
सारी दुनिया झुके मठ,
चरण में भोले के,
मन मेरा मगन दिन रात,
भजन में भोले के…

पाप का पड़ला जब जब भारी हुआ,
भोले बाबा ने सृष्टि बच्चा ही लिया,
केई स्वरूपो अवतारित होके,
दुश्मन दानव का शिव ने साफ किया किया…

ॐ जटा धारी है मंगल करि,
जोगिया मेरे उपकारी है,
होती खुशी की है बरसात,
शरण में भोले के,
मन मेरा मगन दिन रात,
भजन में भोले के…

सारी दुनिया झुके मठ,
चरण में भोले के,
मन मेरा मगन दिन रात,
भजन में भोले के…

भक्त गंगा से भर करके जल लाते हैं,
गंगा जल से महादेव को नहलाते हैं…

सोनू सुधाकर खुशबू तिवारी कह,
जल चढ़ा कर ही मन चाहता फल पाते हैं…

ओम सर्व ज्ञानी है कल्याणी है,
तुमसा ना कोई महादानी है…

भक्त करते हैं दर्शन,
साक्षात सावन में भोले के,
मन मेरा मगन दिन रात,
भजन में भोले के…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले भोले रट ले जोगनी शिवदेवों में सबसे बड़े मेरे महादेव है
मेरा भोला बोलै बम बम बमबिन पिये नशा हो जाता है जब
भोले चेला बना लेना लिरिक्सशिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे
भोले मुझको दिखाओ दर्शनतीनो लोको में भोले के जैसा

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

कोई योगी कहे सन्यासी है लिरिक्स (Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics) -: अविनाशी कैलाशी है कोई योगी कहे सन्यासी है (Koi Yogi Kahe Sanyasi Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: