शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे लिरिक्स (Shivji Tere Dwar Hum Bhi Ayenge Lyrics) -: गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे लिरिक्स (Shivji Tere Dwar Hum Bhi Ayenge Lyrics)
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे…
जनम जनम का प्यासा ये मन,
तेरे शरण में ही आयेंगे हम,
हम दीवाने हो गये है आपके,
हर साँस में तेरे गुण गायेंगे…
बोलो बोलो बम बम तेरे मिट जाये गम,
दुःख दूर रहेंगे तुझसे जनम जनम,
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे,
गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले मुझको दिखाओ दर्शन | तीनो लोको में भोले के जैसा |
पीके शंकर जी की बूटी | जो मांगोगे सो पाओगे लिरिक्स |
वर दे के भण्डार भरेगा शिव | छोटी सी गौरा चली शिव को |
भोले ऐसी कृपा बरसा दे | शिव शंकर का नाम जपो रे |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
शिवजी तेरे द्वार हम भी आयेंगे लिरिक्स (Shivji Tere Dwar Hum Bhi Ayenge Lyrics) -: गंगाजल से आपको हम नहलायेंगे (Shivji Tere Dwar Hum Bhi Ayenge Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !