तीनो लोको में भोले के जैसा लिरिक्स (Teeno Loko Mein Bhole Ke Jaisa Lyrics) -: तीनो लोको में भोले के जैसा दूसरा कोई दानी नहीं है, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

तीनो लोको में भोले के जैसा लिरिक्स (Teeno Loko Mein Bhole Ke Jaisa Lyrics)
तीनो लोको में भोले के जैसा दूसरा कोई दानी नहीं है,
कौन सा भक्त है बात उसकी मेरे भोले ने मानी नहीं है…
बात सच्ची है करना न सनका देदी रावण को सोने की लंका,
भेद ग्रंथो में लिखा हुआ है कोई झूठी कहानी नहीं है…
फेरी देवो ने जब शिव की माला देके अमृत पिया विष का प्याला,
किसको भोले ने क्या क्या दिया है बात कोई छुपानी नहीं है…
पाप धोने को सारे जहां के शिव ने गंगा हमे देदी लाके,
शिव की करुणा भी इस में मिली है गंगा अमिरत है पानी नहीं है…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
पीके शंकर जी की बूटी | जो मांगोगे सो पाओगे |
वर दे के भण्डार भरेगा शिव | छोटी सी गौरा चली शिव को |
भोले ऐसी कृपा बरसा दे | शिव शंकर का नाम जपो रे |
भोला मोरे अवघड़ दानी | भंग धतूरा रगड़ रगड़ के |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
तीनो लोको में भोले के जैसा लिरिक्स (Teeno Loko Mein Bhole Ke Jaisa Lyrics) -: तीनो लोको में, भोले के जैसा दूसरा कोई दानी नहीं है (Teeno Loko Mein Bhole Ke Jaisa Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !