भोले ऐसी कृपा बरसा दे लिरिक्स (Bhole Aisi Kripa Barsa De Lyrics) -: है दीवाने तेरे, इन दीवानो से अंखिया मिला ले, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

भोले ऐसी कृपा बरसा दे लिरिक्स (Bhole Aisi Kripa Barsa De Lyrics)
भोले ऐसी कृपा बरसा दे,
है दीवाने तेरे, है दीवाने तेरे,
इन दीवानो से अंखिया मिला ले,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे…
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
कैसे संवरेगी ये, कैसे संवरेगी ये,
ज़िंदगानी मेरी समझा दे,
भोले, ऐसी कृपा बरसा दे…
धन दौलत की किसको तमन्ना,
धन दौलत की किसको तमन्ना,
मैं भिखारी तेरे, मैं भिखारी तेरे,
दर्शनों का तू दर्शन करा दे,
भोले, ऐसी कृपा बरसा दे…
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
‘नंदू’ कुछ ना मिले, ‘नंदू’ कुछ ना मिले,
प्रेम गंगा में डुबकी लगा दे,
भोले, ऐसी कृपा बरसा दे…
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
तेरी मर्जी है क्या, तेरी मर्जी है क्या,
फैसला भोले अपना सुना दे,
भोले, ऐसी कृपा बरसा दे…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव शंकर का नाम जपो रे | भोला मोरे अवघड़ दानी |
भंग धतूरा रगड़ रगड़ के | कावड़ियों ने हरिद्वार में धूम मचाई |
शिव शंकर का ध्यान लगा के | भभूती रमाये बाबा भोले नाथ |
बम बम भोले जय शिव शम्भू | तेरी महिमा पार शंकरा लिरिक्स |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
भोले ऐसी कृपा बरसा दे लिरिक्स (Bhole Aisi Kripa Barsa De Lyrics) -: है दीवाने तेरे, इन दीवानो से अंखिया मिला ले (Bhole Aisi Kripa Barsa De Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !