मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स | Mera Bhola Bada Matwala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स (Mera Bhola Bada Matwala Lyrics) -: सोहे गले बीच सर्पों की माला, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Mera Bhola Bada Matwala Lyrics, मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स

मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स (Mera Bhola Bada Matwala Lyrics)

मेरा भोला, बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला,
माथे चन्दा सुहाए जटा गंगा बहाये-2…

कमर बांधे हुए मृग क्षाला,
मेरा भोला…

खाते भगिया धतूर करें नशा भरपूर-२
समुद्र मंथन का विष पीने वाला,
मेरा भोला…

रहे परबत कैलाश गौरा मइया के साथ-2
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
विश्वनाथ बैठे है काशी लिरिक्सभोले कस के पकड़ लो हाथ
डमरू डमरू भोले जी का डमरूजल जल कलेजे में छाले पड़े
दर पे खड़ी हूं पतंग बन केदेव निराले मेरे भोले रे
मेरे भोले जी का डमरू वहीचलो कांवरिया शिव नगरिया

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्स (Mera Bhola Bada Matwala Lyrics) -: सोहे गले बीच सर्पों की माला, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: