डम डम डमरू बाजे लिरिक्स | Dam Dam Damru Baje Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

डम डम डमरू बाजे लिरिक्स (Dam Dam Damru Baje Lyrics) -: शंकर जी कैलाश विराजे, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Dam Dam Damru Baje Lyrics, डम डम डमरू बाजे लिरिक्स

डम डम डमरू बाजे लिरिक्स (Dam Dam Damru Baje Lyrics)

डम डम डमरू बाजे शंकर जी कैलाश विराजे,
संग में अम्ब भवानी नाचे,
ॐ नमः शिवाय…

बड़े भोले है अपने भगतो के लिये,
अपनी किरपा के खजाने सदा खोले है,
जग के स्वामी है गले मुंडो की है,
माला हर विष धार काला काला,
अन्तर्यामी है जग के स्वामी है,
चंदा सोहे माथे ऊपर जटा जुट है,
बंधा शीश पर जिस पर बहती गंगा झर झर,
ॐ नमः शिवाय…

वही जल जाये भस्मा सुर ने माँगा,
जिसे हाथ में धरु वो ही जल जाये,
बात पुरनी है बड़े दानी है,
दियां उस को वर ऐसा कोई नहीं देगा जैसा ोहगडदानी है,
वो वरदान चला अजमाने शंकर जी को लगा भगाने,
विष्णु आये उन्हें बचाने,
ॐ नमः शिवाय…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
मेरा भोला बड़ा मतवाला लिरिक्सविश्वनाथ बैठे है काशी लिरिक्स
भोले कस के पकड़ लो हाथडमरू डमरू भोले जी का डमरू
जल जल कलेजे में छाले पड़ेदर पे खड़ी हूं पतंग बन के
देव निराले मेरे भोले रे लिरिक्समेरे भोले जी का डमरू वही

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

डम डम डमरू बाजे लिरिक्स (Dam Dam Damru Baje Lyrics) -: शंकर जी कैलाश विराजे (Dam Dam Damru Baje Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: