सारे जग में मैया सा दरबार नहीं लिरिक्स (Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics) -: सारे जग में मैया सा दरबार नहीं, मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

सारे जग में मैया सा दरबार नहीं लिरिक्स (Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics)
दरबार तेरा दरबारों में,
एक खास एहमियत रखता है,
ओर उसको वैसा मिलता है,
जो जैसी नियत रखता है…
सारे जग में मैया सा दरबार नहीं,
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं…
जिसने जोड़ा माँ से नाता,
बन गई उसकी भाग्य विधाता,
ओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहीं,
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं…
झूम के गाओ भक्तो,
ये मौका रोज रोज नहीं आता,
रोज रोज नहीं आता मौका,
रोज रोज नहीं आता मौका…
नागिन धुन,
आता तरी देवा मला पावशील का धुन…
पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके,
जरा सा जरा जरा सा जरा,
जरा सा जरा सिधो हो जा सावरिया,
मारो पल्लो लटके…
थोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिए,
तुम्हारी दया की नजर चाहिए,
दीवाने है दिवानो को ना घर चाहिए,
तुम्हारी दया की मेहर चाहिए…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
सारे जग में मैया सा दरबार नहीं लिरिक्स (Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics) मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं (Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in