हम तो दीवाने हो गए माँ लिरिक्स (Hum To Deewane Ho Gaye Maa Lyrics) -: पाया है जब से मैंने आप का दीदार, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

हम तो दीवाने हो गए माँ लिरिक्स (Hum To Deewane Ho Gaye Maa Lyrics)
पाया है जब से मैंने आप का दीदार,
हम तो दीवाने हो गए माँ…
दीवाने हो गए है मस्ताने हो गए है,
तेरे दर्श के दीवाने हो गए है,
छोड़ेगे दुनिया न छोड़े तेरा द्वार,
हम तो दीवाने हो गए माँ…
लक्ष्मी सरस्वती और माँ काली,
तीनो मिली तो बनी माँ झंडे वाली,
प्यारा है प्यारा झंडे वाली का द्वार,
हम तो दीवाने, हो गए माँ…
रूप तेरा महारानी काहा भी न जाए,
काहा भी न जाये चुप राहा भी न जाए,
आओ मैया आओ दू मैं नजर उतार,
हम तो, दीवाने हो गए माँ…
द्वार तेरा झंडे वाली जैसे हो जन्नत,
पूरी है करती माँ भगतो की मन्त,
झोलिया भरती है सची सरकार,
हम तो, दीवाने हो गए माँ…
किरपा है तेरी जो तेरा है साया,
भगती में कोमल को अपनी लगाया,
चरणों का देदो माँ सोनिया को प्यार,
हम तो, दीवाने हो गए माँ…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
हम तो दीवाने हो गए माँ लिरिक्स (Hum To Deewane Ho Gaye Maa Lyrics) -: पाया है जब से मैंने आप का दीदार, (Hum To Deewane Ho Gaye Maa Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in