राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते…
हनुमान पर्वत उठाकर ना लाते,
कैसे संजीवन सुषेण वेद पाते,
प्राण जाते लक्ष्मण के, राम रहते रोते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते…
राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते…
लंका में गर हनुमान नहीं जाते,
राम की शरण में विभीषण ना आते,
रावण से विजय श्री राम नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते…
राम जी, के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते…
रावण की लंका अगर ना जलाते,
हनुमान विकराल रूप ना दिखाते,
सीता रह जाती वही, राम उन्हें खोते,
राम जी, के पुरे कोई, काम नहीं होते…
राम जी, के साथ जो हनुमान नहीं होते,
राम जी के पुरे कभी, काम नहीं होते…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
मेरे मन मंदिर में जबसे सीता | मुक्ति का कोई तु जतन कर ले |
हे राम तुम्हारे चरणों में | राम जी की सेना चली |
श्री राम जी का मंदिर बनाएंगे | जननी मैं ना जियु बिन राम |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in