नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई लिरिक्स
नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई,
सो सो बार बधाई लोको यहाँ लाखो बार बधाई…
चमत्कार सा हुआ है लोगो हो गयी बात निराली,
और रात रात में नन्द बाबा की दाड़ी हो गयी काली,
नन्द जी के आंगन में बज रही आज बधाई…
साठ साल के बुडे देखो हो गये आज जवान,
नाचे कुदे धूम मचाये गाये मीठी तान,
नन्द जी के आंगन…
मात यशोदा सब गोपियाँ को वस्त्र लुटावे,
गोप गोल सब हिल मिल कर के,
बाबा को नाच नचावे,
नन्द जी के आंगन…
जुग जुग जियो लाल तुम्हारा ये अशीष हमारी,
ऐसे देहि सब ही मिल कामे ब्रिज बनवारी,
नन्द जी के…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
झूला झूल रही सब सखिया | मुझे मिला रंगीला यार लिरिक्स |
तेरे प्यार ने कन्हैया पागल | मेरा सूना है संसार श्याम |
जब से नैन लड़े गिरधर से | श्याम ने मुरली मधुर बजाई |
Krishna Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in