झूला झूल रही सब सखिया लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
झूला झूल रही सब सखिया लिरिक्स, Jhula Jhul Rahi Sab Sakhiya Lyrics

झूला झूल रही सब सखिया लिरिक्स

झुला झूल रही सब सखिया आई हरयाली तीज आज,
राधा संग में झुले कान्हा झूमे अब तो सारा भाग…

नैनं भर के रस का प्याला देखे श्यामा को नदं लाला,
घन बरसे उमड़ उमड़ के देखो नित करे ब्रिज बाला,
छमछम करती ये पायलियाँ खोले मन के सारे राज,
झुला झूल रही सब सखिया आई हरयाली तीज आज…

सावन की आई बहार टप टप बरसे रे बोहार,
कोयल कुक उठी है कु कु गाये पपीहा मल्हार,
गाये राधा कृष्ण संग संग में गुने बंसी की आवाज,
झुला झूल रही सब सखिया आई हरयाली तीज आज…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
मुझे मिला रंगीला यारतेरे प्यार ने कन्हैया पागल
मेरा सूना है संसार श्यामजब से नैन लड़े गिरधर से
श्याम ने मुरली मधुर बजाईनाचे कृष्ण मुरारी आनंद रस
Krishna Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: