जब से नैन लड़े गिरधर से लिरिक्स (Jab Se Nain Lade Girdhar Se Lyrics) -: जब से नैन लड़े गिरधर से मेरी अकाल गयी बौराए, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

जब से नैन लड़े गिरधर से लिरिक्स (Jab Se Nain Lade Girdhar Se Lyrics)
एक दिन मोहे मिल गओ,
वाह छैला नन्द कुमार,
लूट लिया ये दिल मेरो,
साखि लूट लिया ये दिल मेरु,
आंखियन में अंखिया दार…
जब से नैन लड़े गिरधर से,
मेरी अकाल गयी बौराए…
जने कैसा जादू डाला,
चारो और नज़र वो खुमाये,
वृन्दावन की कुञ्ज गलियन में,
जब से देखा नन्द का लाला,
मेरी अँखियाँ आगे डो’,
उसका मुखड़ा भोला भाला,
उसके मतवारे नैनो,
मेरे दिल को लिया चुराए,
जब से नैन लड़े गिरधर से…
उसकी देख के सुरत प्यारी,
मेरी मति गयी है मारी,
उसने मारी नयन कतरी,
आईसी मारी नयन कतर,
दार दर डोलू मरी मरी,
आईसा दर्द दिया है दिल को,
हरदुम मुख से निकले है,
जब से, नैन लड़े गिरधर से…
मेरी सुधबुध सब बिसराके,
मेरे दिल को रोग लगके,
मोहे एक झलक दिखलाके,
जने कहा छिपा है जाक,
उसकी याद में मेरी अँखियां,
हरपाल ऑंसू रही बहाए,
जब से, नैन लड़े गिरधर से…
रो रो सारी रात बिताऊ,
किसको मैं की व्यथा सुनाऊ,
काइसे धीरज धरु रविंदर,
काइसे इस दिल को समझो,
मै तो होगयी रे बावरिया,
उसके बिना रहा नहीं जाए,
जब से, नैन लड़े…
!! Jab Se Nain Lade Girdhar Se Lyrics !!
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
जब से नैन लड़े गिरधर से लिरिक्स (Jab Se Nain Lade Girdhar Se Lyrics) मेरी अकाल गयी बौराए (Jab Se Nain Lade Girdhar Se Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !