नाचे नीलकंठ मंदिर पे शंकर भोला रे लिरिक्स
नाचे नीलकंठ मंदिर पे शंकर भोला रे,
डमरू बजा के भंगियाँ चडा के देदो गोला रे,
नाचे नीलकंठ मंदिर पे शंकर भोला रे…
सिर की जटाए सब खुल गई शिव ने लगाये जब ठुमके,
नीचे गिरी न गंग मैया सिर पे वो बैठी रही जम के,
डमरू की डम डम बोले रे बम बम काटे रोला रे,
नाचे, नीलकंठ मंदिर पे शंकर भोला रे…
शिव के गले में पड़ा विष हर मारे रे,
मारे रे रह रह के पुश्कारे,
पूछवा हिला के नन्द बाबा भोले बम बम के जयकारे,
धरती भी झूमी अम्बर भी झुमा हर कोई डोला रे,
नाचे, नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे…
राज अनाडी संग नाचे मिल के कवडिया सारे,
अर्जी लगाने सब पौंचे भोले बाबा जी के द्वारे,
हम सब गाये सब को सुनाये भजन अनमोला रे,
नाचे, नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
गुरु शिव को बना लीजिए लिरिक्स | बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को |
शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का | बैल की सवारी करे डमरू बजाए |
तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो | शंकर मेरा प्यारा लिरिक्स |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in