मेरा भोला सुपरस्टार लिरिक्स (Mera Bhola Superstar Lyrics) मैं फैन हुई उनकी मेरा भोला, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

मेरा भोला सुपरस्टार लिरिक्स (Mera Bhola Superstar Lyrics)
मेरा भोले बोला भाला सुरतिया है प्यारी,
मरती है सुरतिया पर ये दुनिया सारी,
उन्ही का है सारा संसार उन्ही की चलती है सरकार,
वो है दानी महादानी करता उधार,
मेरा भोला, सुपरस्टार…
मैं फैन हुई उनकी मेरा भोला सुपर स्टार…
जब वो हर्शित होता है डमरू शंख बजाता है,
अपने धुन पे शिव शमभू दुनिया को नचाता है ,
वो तो मस्त मलंगा है सिर पे रखता गंगा है,
उसके दम पर है दुनिया वो है करता,
मेरा भोला, सुपरस्टार…
मैं फैन हुई उनकी मेरा भोला सुपर स्टार…
दुनिया को उसने बच्या था विष अपने कंठ लगाया था,
अमृत देकर देवताओ को भग नील कंठ कहलाया था,
कोई कैलाशी कहता है कोई अवनाशी कहता है,
वो है दाता है विद्याता है पालनहार,
मेरा भोला, सुपरस्टार…
मैं फैन हुई उनकी मेरा भोला सुपर स्टार…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
Bholenath Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in