देखो नंदी पे चढ़के आया लिरिक्स | Dekho Nandi Pe Chadke Aaya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

देखो नंदी पे चढ़के आया लिरिक्स (Dekho Nandi Pe Chadke Aaya Lyrics) भोले बाबा ने ब्याह रचाया, ना टाई ना सूट ना पैरो में बूट, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

देखो नंदी पे चढ़के आया लिरिक्स (Dekho Nandi Pe Chadke Aaya Lyrics)

देखो नंदी पे चढ़के आया लिरिक्स (Dekho Nandi Pe Chadke Aaya Lyrics)

देखो नंदी पे चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया…
ना टाई ना सूट ना पैरो में बूट,
मृगछाला पहनके आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया,
देखो नंदी पे, चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया…

सिर पे लंबी लटा जैसे काली घटा,
नागों का हार बनाया भोले बाबा ने ब्याह रचाया,
देखो नंदी पे, चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया…

लाए किस किस को साथ भोले नाथ,
भूतों की टोली लाया भोले बाबा ने ब्याह रचाया,
देखो नंदी पे, चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया…

सखियों गौरा से कहे भोले मन में हसे,
ये कैसा दूल्हा आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया,
देखो नंदी पे, चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया…

गौरा ढोलक बजाए भोला डमरू बजाए,
देखो मिलन का समय है आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया,
देखो नंदी पे, चढ़के आया भोले बाबा ने ब्याह रचाया…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
जय हो बाबा अमरनाथ लिरिक्ससावन को आने दो लिरिक्स
हम भक्त है महाकाल केमेरी लगी शंभू से प्रीत
भोले जी के दिल की धड़कनचल रे कावड़िये कावड़ उठा
ले लो गिरिजा की खबरियागौरा समझावां तैनू लिरिक्स
शिव शंकर तुम्हरी जटाओ सेआओ महिमा गाएं भोलेनाथ की
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: