जय हो बाबा अमरनाथ लिरिक्स | Jai Ho Baba Amarnath Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

जय हो बाबा अमरनाथ लिरिक्स (Jai Ho Baba Amarnath Lyrics) जय हो अमरनाथ बर्फानी, भूखे को भोजन देते है और प्यासे को पानी, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

जय हो बाबा अमरनाथ लिरिक्स (Jai Ho Baba Amarnath Lyrics)

जय हो बाबा अमरनाथ लिरिक्स (Jai Ho Baba Amarnath Lyrics)

जय हो बाबा अमरनाथ जय हो अमरनाथ बर्फानी,
भूखे को भोजन देते है और प्यासे को पानी,
उच्चे उच्चे पर्वत चढ़के खाटी खाटी खाये,
जपलो ॐ नामय शिवाय…

अमरनाथ बाबा की दूर है नगरियां,
उचे उचे पर्वतो की कठिन है डगरियाँ,
ठंडी ठंडी चले हवाएं बर्फीली तूफानी,
फिर भी चल के आते है जिसने मन में ठानी,
जो भोले के द्वारे आये वो काहे दुःख पाए,
जपलो ॐ नामय शिवाय…

एक बर्ष में दर्शन एक बार होते है,
बर्फ का सवर्रोप लेके साकार होते है,
भगतो को भगवान है प्यार प्रीत की रीत निभाओ,
दर्शन करलो शम्भू के हर हर बम बम गाओ,
बार बार वो आना चाहे एक बार जो आये,
जपलो ॐ नामय शिवाय…

सावन की पूर्णिमा को दर्शन जो पता हैम
अमरनाथ बाबा से मुँह माँगा पता है,
उसके दुःख की रात बिट्टी आती भोर सुहानी,
ना भोले सा दाता कोई न भोले सा दानी,
किस्मत वाला है वोह लाख भोले जिसे भुलाये,
जपलो ॐ नामय शिवाय…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)

सावन को आने दो लिरिक्सहम भक्त है महाकाल के
मेरी लगी शंभू से प्रीतभोले जी के दिल की धड़कन
चल रे कावड़िये कावड़ उठाले लो गिरिजा की खबरिया
गौरा समझावां तैनू लिरिक्सशिव शंकर तुम्हरी जटाओ से
आओ महिमा गाएं भोलेनाथ कीहे शिव शंकर भक्ति की ज्योति
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: