मेरी लगी शंभू से प्रीत लिरिक्स | Meri Lagi Shambhu Se Preet Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी लगी शंभू से प्रीत लिरिक्स (Meri Lagi Shambhu Se Preet Lyrics) -: मेरी लगी शंभू से प्रीत ये दुनिया क्या जाने, मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने (Meri Lagi Shambhu Se Preet Lyrics), Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

मेरी लगी शंभू से प्रीत लिरिक्स (Meri Lagi Shambhu Se Preet Lyrics)

मेरी लगी शंभू से प्रीत लिरिक्स (Meri Lagi Shambhu Se Preet Lyrics)

मेरी लगी शंभू से प्रीत ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने क्या जाने…
मेरी लगी शम्भू से प्रीत ये दुनिया क्या जाने…

मां गौरा की सुनो कहानी जो है सदाशिव की पटरानी,
तज सती देह उमां कल्याणी, हिमगिरी के घर जन्मी भवानी,
मैना की हरी सब पीर, ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी शम्भू से प्रीत, ये दुनिया क्या जाने…

अखियां शिव दर्शन की प्यासी, मन में है दिन रेन उदासी,
मात-पिता से आज्ञा मांगी, तप के हेतु हुई बनवासी,
लागी शिव चरणों से प्रीत, ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी, शम्भू से प्रीत, ये दुनिया क्या जाने…

कठिन तपस्या मां ने कीन्ही, शिव ने उमा परीक्षा लीन्ही,
प्रीति उमा की मन में चीन्ही, तब विवाह की आज्ञा दीन्ही,
तब हुई प्रीत की जीत, ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी, शम्भू से प्रीत, ये दुनिया क्या जाने…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)

भोले जी के दिल की धड़कनचल रे कावड़िये कावड़ उठा
ले लो गिरिजा की खबरियागौरा समझावां तैनू लिरिक्स
शिव शंकर तुम्हरी जटाओ सेआओ महिमा गाएं भोलेनाथ की
हे शिव शंकर भक्ति की ज्योतिबम लहरी ओ मेरा बम लहरी
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँगौरा रानी के रसीले नैना लिरिक्स

मेरी लगी शंभू से प्रीत लिरिक्स (Meri Lagi Shambhu Se Preet Lyrics) -: मेरी लगी,शंभू से-प्रीत ये दुनिया क्या जाने, मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: