सावन को आने दो लिरिक्स | Sawan Ko Aane Do Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सावन को आने दो लिरिक्स (Sawan Ko Aane Do Lyrics) -: मैं कावड़ उठाऊ गा जल शिव को चडाऊ गा, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

सावन को आने दो लिरिक्स (Sawan Ko Aane Do Lyrics)

सावन को आने दो लिरिक्स (Sawan Ko Aane Do Lyrics)

मैं कावड़ उठाऊ गा जल शिव को चडाऊ गा सावन को आने दो,
मैं शिव को नेह्लाऊ गा शिंगार से रंग दूंगा सावन को,आने दो…

शिव का महिना ये महान है माने ये सारा जहान है
जो भी पूजे गा भोले नाथ को उसका पूरा हर काम रे
ये सब को बताऊ गा ये सब को सुनाऊ गा सब को नचाऊ गा
सावन को,आने दो…

भोले की करलो अराधना जीवन की यही सची साधना,
दुश्मन न करे कभी सामाना, दुश्मन होगी चूर कामना
दुश्मन को भगाऊगा संकट को मिटाऊ गा महाकाल को जाऊँगा
सावन को,आने दो…

तीनो लोको का ये नाथ रे, इस की करूँ मैं क्या बात रे
दिल का होगा जब साफ़ रे घर में होगा ठाठ बाठ रे
मैं शिव को मनाऊ गा सिर को झुकाऊ गा
मन में व्साऊ गा, सावन को,आने दो…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)
हम भक्त है महाकाल केमेरी लगी शंभू से प्रीत
भोले जी के दिल की धड़कनचल रे कावड़िये कावड़ उठा
ले लो गिरिजा की खबरियागौरा समझावां तैनू लिरिक्स
शिव शंकर तुम्हरी जटाओ सेआओ महिमा गाएं भोलेनाथ की
हे शिव शंकर भक्ति की ज्योतिबम लहरी ओ मेरा बम लहरी
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: