चल रे कावड़िये कावड़ उठा लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
चल रे कावड़िये कावड़ उठा लिरिक्स (Chal Re Kawadiye Kawad Utha Lyrics)

चल रे कावड़िये कावड़ उठा लिरिक्स

चल रे कावड़िये कावड़ उठा मौज लगी है नाथ की,
बम बम भोले के जय कारे लगा मौज लगी है नाथ की,
चल रे कावड़िये, कावड़ उठा मौज लगी है नाथ की…

माथे चंदमा जता में गंगा तन में बसम रमाये,
मस्त मलंगा मेरा भोला डम डम डमरू भजाये,
गले सर्प की माला विराजे,नंदी भी है साथ जी
चल रे कावड़िये, कावड़ उठा मौज लगी है नाथ की…

पी के भंग का प्याला भोला नाचे और नचाये,
देवो के हिट विष भी ढाला नील कंठ कहलाये,
भांग की मस्ती में ये झूमे गोरा भी है साथ जी,
चल रे कावड़िये….

जोगियो के नाथ शंकर जोगी नाथ कहलाये,
ऋषि मुनियो संग अगोहरी तेरी महिमा गाये,
नैयर भी तेरा दीवाना जय बोलो महा काल की,
चल रे कावड़िये….

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
ले लो गिरिजा की खबरियागौरा समझावां तैनू लिरिक्स
शिव शंकर तुम्हरी जटाओ सेआओ महिमा गाएं भोलेनाथ की
हे शिव शंकर भक्ति की ज्योतिबम लहरी ओ मेरा बम लहरी
कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँगौरा रानी के रसीले नैना
Bholenath Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: