मेरा भोला डमरू वाला लिरिक्स | Mera Bhola Damru Wala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरा भोला डमरू वाला लिरिक्स (Mera Bhola Damru Wala Lyrics) भोला डमरू वाला है सबसे निराला, तू डमरू भजाये भक्तो को भाये, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Mera Bhola Damru Wala Lyrics, मेरा भोला डमरू वाला लिरिक्स

मेरा भोला डमरू वाला लिरिक्स (Mera Bhola Damru Wala Lyrics)

मेरा भोला डमरू वाला है सबसे निराला,
तू डमरू भजाये भक्तो को भाये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये,
सबसे अच्छा सबसे प्यारा नंदी वाला मेरा भोला,
मेरा भोला डमरू वाला…

निकल पड़ा मैं भाव सागर में तेरी आस लगाए,
संकट हरलो आकर मेरा विपदा पास ना आये,
तेरा भकत है अनजान रखो मेरी आके शान,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये…

दुनिया जाने क्या होता है भक्त भगवान का नाता,
भगवन तुम्हरे चरणों में ऐसा दुःख क्यों है पाता,
करता हिरदये भक्त भगवन देदो चरणों में स्थान,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये…

लोगो के है कितने सहारे मेरा सहारा तू ही तो है,
भटक न जाओ अपने पद से मेरा सपना तू ही तो है,
जब भी तेरा ध्यान धरु मैं मन मंदिर में तुझको पाउ,
तू डमरू भजाये भक्तो को भये,
भक्त तुझपे रिजाये महा देव कहलाये…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
डम डम डमरू बजाना होगाडमरू वाले आजा तेरी याद सताए
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पातीहे रामेश्वर शिव नागेश्वर सुन लो मेरी
दिल तुझको दिया ओ भोले नाथमेरे भोले नाथ लिरिक्स
तुम्हारा ही सहारा है डमरू वालेमेरे भोले की कृपा से सब काम हो रहा

मेरा भोला डमरू वाला लिरिक्स (Mera Bhola Damru Wala Lyrics) है सबसे निराला, तू डमरू भजाये भक्तो को भाये (Mera Bhola Damru Wala Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: