हे रामेश्वर शिव नागेश्वर सुन लो मेरी गुहार लिरिक्स (Hey Rameshwar Shiv Nageshwar Sun Lo Lyrics)
हे रामेश्वर शिव नागेश्वर सुन लो मेरी गुहार,
चरण रज चाहूँ बारम्बार,
चरण रज चाहूँ बारम्बार,
हे रामेश्वर शिव…
बैद्यनाथ केदार देवालय,
महाकाल ओंकार शिवालय,
पावन रूप धरा अति सोहे,
महिमा अपरम पार,
चरण रज चाहूँ बारम्बार,
हे रामेश्वर शिव…
मल्लिकार्जुन शिव सत्य अनंता,
सोमनाथ भोले भगवंता,
आया हूँ प्रभु शरण तिहारे,
मेरा कर उद्धार,
चरण रज चाहूँ बारम्बार,
हे रामेश्वर शिव…
त्रयंबकेश्वर जय घुश्मेश्वर,
विश्वनाथ शंकर भीमेश्वर,
ज्योतिर्लिंग द्वादश अति पावन,
कर भवसागर से पार,
चरण रज चाहूँ बारम्बार,
हे रामेश्वर शिव नागेश्वर,
सुन लो मेरी गुहार,
चरण रज चाहूँ बारम्बार…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ | मेरे भोले नाथ लिरिक्स |
तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले | मेरे भोले की कृपा से सब काम हो |
मेरे भोले के दरबार में सबका खाता | भर दिया भंडार काशी वाले ने |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in