तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले लिरिक्स | Tumhara Hi Sahara Hai Damru Wale Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले लिरिक्स (Tumhara Hi Sahara Hai Damru Wale Lyrics) -: तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले सहारा मेरे बाबा, डमरू वाले तू अपना ले, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Tumhara Hi Sahara Hai Damru Wale Lyrics, तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले लिरिक्स

तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले लिरिक्स (Tumhara Hi Sahara Hai Damru Wale Lyrics)

तुम्हारा ही सहारा है,
सहारा मेरे बाबा,
डमरू वाले तू अपना ले,
डमरू वाले तू अपना ले…

जीवन नैया तेरे हवाले,
तू ही इसको संभालेगा,
मुझको तो विश्वास है पक्का,
आकर मुझको बचा लेगा,
तुझ बिन कोई ना है हमारा,
हमारा मेरे बाबा,
डमरू वाले तू अपना ले,
तुम्हारा ही सहारा है…

तू ही सारे जग का रचईया,
तू ही पार लगईया है,
तू ही माझी तू ही साथी,
तू ही मेरा खिवैया है,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा,
तुम्हारा मेरे बाबा,
डमरू वाले तू अपना ले,
तुम्हारा ही सहारा है…

कोई कहता आदि तुझको,
कोई कहे अनंता है,
‘श्याम’ कहे चौखट पे तुम्हारी,
सबका काम ही बनता है,
भक्तो का बस तुझसे गुजारा,
गुजारा मेरे बाबा,
डमरू वाले तू अपना ले,
तुम्हारा ही सहारा है…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
मेरे भोले की कृपा से सब काम हो रहा हैमेरे भोले के दरबार में सबका खाता है
भर दिया भंडार काशी वाले नेअब दया करो हे भोलेनाथ लिरिक्स
मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवालानगर में जोगी आया भजन लिरिक्स
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हाराहै भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे

तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले लिरिक्स (Tumhara Hi Sahara Hai Damru Wale Lyrics) -: तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले, डमरू वाले तू अपना ले (Tumhara Hi Sahara Hai Damru Wale Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: