डम डम डमरू बजाना होगा लिरिक्स | Dam Dam Damru Bajana Hoga Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Dam Dam Damru Bajana Hoga Lyrics, डम डम डमरू बजाना होगा लिरिक्स
Dam Dam Damru Bajana Hoga Lyrics

डम डम डमरू बजाना होगा लिरिक्स (Dam Dam Damru Bajana Hoga Lyrics)

डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा…

सावन के महीने में हम बेल पत्ते लायेगे,
वही बेल पत्ते हम भोले को चढ़ायेगे,
थाली में फुल और चंदन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा…

सावन के महीने में हम गंगा जल लायेगे,
वही गंगाजल हम भोले को चढ़ायेगे,
फिर तो भजन और कीर्तन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा…

सावन के महीने में हम गंगा रेत लायेगे,
वही गंगा रेत से हम शिवलिंग बनायेगे,
फिर तो भोले का अभिनंदन होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम-डम डमरू, बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा…

सावन के महीने में हम भांग धतुर लायेगे,
वही भांग धतुर हम भोले को चढ़ाएगे,
फिर भोले को भोग लगाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम-डम डमरू, बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा…

सावन के महीने में हम कावड लेके आयेगे,
कावड लेके आयेगे हम भोले को मनाएगे,
फिर तो चरणामृत हमको मिलेंगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा,
डम-डम डमरू, बजाना होगा,
भोले मेरी कुटिया में आना होगा…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
डमरू वाले आजा तेरी याद सताएकैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती
हे रामेश्वर शिव नागेश्वर सुन लो मेरीदिल तुझको दिया ओ भोले नाथ
मेरे भोले नाथ लिरिक्सतुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: