डमरू वाले आजा तेरी याद सताए लिरिक्स
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा कहीं टूट ना जाए…
दिल की ये धड़कन गीत तेरे गाए,
रोती हैं अंखियां नीर बहाए…
कैसे समझाए छुपा कहां,
डमरू वाले, आजा तेरी याद सताए…
मेरा ये भरोसा कहीं टूट ना जाए,
मन ये पुकारे या दिल के सहारे…
नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे,
हर पल निहारे छुपा कहां भोले बाबा…
डमरू वाले, आजा तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा कहीं टूट ना हो…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती | हे रामेश्वर शिव नागेश्वर सुन लो मेरी |
दिल तुझको दिया ओ भोले नाथ | मेरे भोले नाथ लिरिक्स |
तुम्हारा ही सहारा है डमरू वाले | मेरे भोले की कृपा से सब काम |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in