मैं के बोलू बालाजी लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैं के बोलू बालाजी लिरिक्स

मैं के बोलू बालाजी तने सब बातां का बेरा से,
पिछले साल घणे तारे, पर इब के नम्बर मेरा से…

मेरे अगर पडोसी सारे,
तने उनका काम बनाया से,
किसी ने काठ ली कोठी,
किसी ने महल बनाया से,
तन्ने यो के हाल बनाया मेरा,
दो कमरा का डेरा से,
पिछले साल घणे तारे,
पर इब के नम्बर मेरा से…

तू दोनों हाथ लुटावे,
तेरे घणे खजाने भरे पड़े,
हम रोटी पूरी करते,
और कमा कमा कर मरे पड़े,
छप्पन करोड़ का बम्पर खुल जा,
इतना माल वो तेरा से,
पिछले साल घणे तारे,
पर इब के नम्बर मेरा से…

मेरा सपना पूरा होगा,
ना छोड़ी मन्ने आस अभी,
तू सुनेगा विनती मेरी,
यो पक्का है विश्वास अभी,
देर सही अंधेर नहीं,
या मांने इतना बेरा से,
पिछले साल घणे तारे,
पर इब के नम्बर मेरा से…

मैं के बोलूं बालाजी तने सब बातां का बेरा से,
पिछले साल घणे तारे, पर इब के नम्बर मेरा से…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
इधर अंजनी घर हनुमान जन्मेदिल में श्री राम बसे हैं संग माता जानकी
फूंक दिया रे सोने की लंकाजाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ
वो राम धुन में मगन है रहतेझूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: