दिल में श्री राम बसे हैं संग माता जानकी (Dil Me Shri Ram Base Hai Sang Mata Janki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
दिल में श्री राम बसे हैं संग माता जानकी (Dil Me Shri Ram Base Hai Sang Mata Janki Lyrics)
दिल में श्री राम बसे हैं संग माता जानकी,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की…
आठो पेहर चौबीसो घंटे राम की महिमा गाये,
राम भजन की मस्ती में ये सुद्ध सारी बिसराये,
मनको में राम नहीं वो माला किस काम की,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की….
राम दीवाना राम प्रभु के अटके काज सवारे,
संकट में ये दौड़ा आये सारे कष्ट निवारे,
सेवा में हाजिर रहता चौकठ पे राम की,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की…
राम लखन माँ सीता की जो जय जय लगाए,
हर्ष कहे वो वीर बलि की पल में किरपा पाए,
मिल के जैकारो लगाओ अंजनी के लाल की,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in