फूंक दिया रे सोने की लंका लिरिक्स | Funk Diya Re Sone Ki Lanka Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

फूंक दिया रे सोने की लंका लिरिक्स (Funk Diya Re Sone Ki Lanka Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

फूंक दिया रे सोने की लंका लिरिक्स (Funk Diya Re Sone Ki Lanka Lyrics)

फूंक दिया रे सोने की लंका,
दर के रूप विशाला जय हो जय अंजनी के लाला,
राम नाम का प्याला पी के मस्त रहे मतवाला,
जय हो जय अंजनी के लाला…

सीने में जिसके श्री राम विराजे तीनो लोक में डंका वाजे,
सूर्ये देव को जिसने बना लिया था अपना निवाला,
जय हो जय अंजनी के लाला…

नाम से जिसके संकट कट जावे,
भूत पिछात निकट नहीं आवे,
विवेक और कुलदीप जय जपते प्रभु के नाम की माला,
जय हो जय अंजनी के लाला…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओवो राम धुन में मगन है रहते
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमानाहनुमान जी हनुमान जी दया भक्तों
चलो सारे चलो बालाजी के दरबारनाम लेगा जो बजरंगबली का
तुम ना होते तो क्या होता हनुमानभूतों का थानेदार श्री बालाजी सरकार
छोटो सो हनुमान बड़ो प्यारो लगेकाहे गरजे गरज डरावे लिरिक्स

फूंक दिया रे सोने की लंका लिरिक्स (Funk Diya Re Sone Ki Lanka Lyrics) दर के रूप विशाला जय हो जय अंजनी के लाला (Funk Diya Re Sone Ki Lanka Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: