झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना लिरिक्स (Jhoom Jhoom Nache Dekho Bhakt Hanumana Lyrics)
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना,
बाजे करताल करे राम गुण गाना…
राम धुन में मस्त मगन है,
राम से लागी लागी इनकी लगन है,
रामजी के लिए हनुमान है दीवाना,
झूम झुम नाचे देखो भक्त हनुमाना…
जहा सत्संग गुणगान श्री राम का,
वही पर ध्यान होगा भक्त हनुमान का,
नाम हनुमान जी का भक्ति का खजाना,
झूम झुम नाचे देखो भक्त हनुमाना…
हनुमान लगते है रामजी को प्यारे,
बजरंगी लगते है रामजी को प्यारे,
अंजनी के लाला सीता मैय्या के दुलारे,
रामजी के चरनो में इनका ठिकाना,
झूम झुम नाचे देखो भक्त हनुमाना…
झूम-झूम नाचे, देखो भक्त हनुमाना,
बाजे करताल करे राम गुण गाना…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
हनुमान जी हनुमान जी दया भक्तों पे | चलो सारे चलो बालाजी के दरबार पे |
नाम लेगा जो बजरंगबली का | तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जी |
भूतों का थानेदार श्री बालाजी सरकार | छोटो सो हनुमान बड़ो प्यारो लगे |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in