नाम लेगा जो बजरंगबली का लिरिक्स | Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

नाम लेगा जो बजरंगबली का लिरिक्स (Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

नाम लेगा जो बजरंगबली का लिरिक्स (Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics)

जय हो जय हो तेरी जय हो हनुमान,
नाम लेगा जो जय हो नाम लेगा जो जय हो,
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…

जय हो जय हो तेरी जय हो हनुमान,
जय हो जय हो तेरी जय हो हनुमान,
नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…

नाम हनुमान का जो भजेगा,
उसका दुनिया में डंका बजेगा,
नाम की इनकी फेरे रोज माला,
उसके दुख दर्द सारे मिटेंगे,
नाम लेगा जो, बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…

है हनुमान धन धान्य दाता,
जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता,
बन गया जो भी इनका दीवाना,
उसको हर पल सहारे मिलेंगे,
नाम लेगा जो, बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…

जब हनुमान करते है मंगल,
फिर ना होता कभी भी अमंगल,
पढ़ लो हनुमान जी पढ़ लो हनुमान जी…

पढ़ लो हनुमान जी की चालीसा,
गम के बादल तुम्हारे छटेंगे,
नाम लेगा जो, बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…

जय हो जय हो तेरी जय हो हनुमान,
नाम लेगा जो जय हो नाम लेगा जो जय हो,
नाम लेगा जो, बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…

नाम लेगा जो, बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे…
Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
तुम ना होते तो क्या होता हनुमान जीभूतों का थानेदार श्री बालाजी सरकार
छोटो सो हनुमान बड़ो प्यारो लगेकाहे गरजे गरज डरावे लिरिक्स
नसीबा तेरा जाग जाएगा लिरिक्सबालाजी का मंदिर ऊपर सोने की
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहींहमारे वीर बजरंगी हृदय में राम को
जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगेराम नाम के दीवाने लिरिक्स

नाम लेगा जो बजरंगबली का लिरिक्स (Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics) -: कष्ट जीवन के सारे कटेंगे (Naam Lega Jo Bajrangbali Ka Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: