नसीबा तेरा जाग जाएगा लिरिक्स | Naseeba Tera Jaag Jayega Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

नसीबा तेरा जाग जाएगा लिरिक्स (Naseeba Tera Jaag Jayega Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

नसीबा तेरा जाग जाएगा लिरिक्स (Naseeba Tera Jaag Jayega Lyrics)

बुरे व्यसनों से ध्यान हटाले,
ध्यान बालाजी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा…

पैसा तेरे पास है तो तू मौज उड़ाएगा,
हुआ जो ख़तम तो नज़र नहीं आएगा,
हुआ जो ख़तम तो नज़र नहीं आएगा,
इनके चरणों में सर को झुकाले,
और गाथा बालाजी की गाले,
नसीबा तेरा, जाग जाएगा…

बालाजी महाराज मेरे बड़े है दयालु है,
बालाजी महाराज मेरे बड़े ही कृपालु है,
अपने मन में ज्योत जलाले रूठी किश्मत बनाले,
नसीबा तेरा, जाग जाएगा…

भूत पिसाच निकट नहीं आएगा,
सच्चे मन से बालाजी का नाम जो ध्यायेगा,
सच्चे मन से बालाजी का नाम जो ध्यायेगा,
कहे बिटिया प्रियंका गन गाके,
नसीबा तेरा, जाग जाएगा…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
बालाजी का मंदिर ऊपर सोने की छतरीहनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा
हमारे वीर बजरंगी हृदय में राम कोजन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे
राम नाम के दीवाने लिरिक्ससिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला
बाला सा थाने कोण सजाया जीदरबार सजा तेरा न्यारा लिरिक्स
कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजायाबालाजी का प्यारा लिरिक्स
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: