भूतों का थानेदार श्री बालाजी सरकार लिरिक्स (Bhooton Ka Thanedar Shree Balaji Sarkar Lyrics)
जहां भुत प्रेत से भक्तो को मिलता छुटकारा,
ये है मेहंदीपुर वाला ये है घाटे वाला,
सारी दुनिया में ही अलबेला ये धाम निराला,
ये है मेहंदीपुर वाला ये है घाटे वाला…
भुत प्रेत थर थर कांपे बाला जी के नाम से,
रोग भय दूर से कांपे बाला जी के धाम से,
भूतो का थाने दार सारे जग का रखवाला,
ये है मेहंदीपुर वाला ये है घाटे वाला…
प्रेतराज भेरो संग में बाला जी विराजे है,
सिंदूरी चोला तन पे बाला जी के साजे है,
माँ अंजनी का है लाल प्रभु श्री राम का प्यारा,
ये है मेहंदीपुर वाला ये है घाटे वाला…
इक बार जो भी बाबा दर पे तेरे आता है,
दुःख दूर होते पल में मुरादे वो पाता है,
श्री बाला जी के नाम का है लगता जैकारा,
ये है मेहंदीपुर वाला ये है घाटे वाला…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
छोटो सो हनुमान बड़ो प्यारो लगे | काहे गरजे गरज डरावे लिरिक्स |
नसीबा तेरा जाग जाएगा लिरिक्स | बालाजी का मंदिर ऊपर सोने की |
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं | हमारे वीर बजरंगी हृदय में राम को |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in