एक चमत्कार दिखला दो ओ बालाजी लिरिक्स | Ek Chamatkar Dikhla Do O Balaji Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

एक चमत्कार दिखला दो ओ बालाजी लिरिक्स (Ek Chamatkar Dikhla Do O Balaji Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

एक चमत्कार दिखला दो ओ बालाजी लिरिक्स (Ek Chamatkar Dikhla Do O Balaji Lyrics)

एक चमत्कार दिखला दो ओ बालाजी,
मेरी बिगड़ी बात बना दो ओ बालाजी…

भूल हुई मुझसे जो मैंने आप का नाम भुलाया,
आप का नाम भुला के मैंने कष्ट बड़ा है पाया,
मेरे अवगुण दोश भुला दो मेरे बालाजी,
मेरी बिगड़ी बात बना दो बाला जी,
एक चमत्कार दिखला दो…

तुलसी दास को राम लखन के दर्श कराने वाले,
भक्त जनों का कदम कदम पर साथ निभाने वाले,
मेरे सोये भाग जगा दो ओ बालाजी,
मेरी बिगड़ी बात बना दो बालाजी,
एक चमत्कार दिखला दो…

रंक से राजा राजा से रणजीत बनाने वाले,
प्रेम कमल से श्री राम के गीत लिखाने वाले,
मुझे राम के दर्श करवादो ओ बालाजी,
मेरी बिगड़ी बात बना दो बालाजी,
एक चमत्कार दिखला दो…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
मैं के बोलू बालाजी लिरिक्सइधर अंजनी घर हनुमान जन्मे
दिल में श्री राम बसे हैं संग माताफूंक दिया रे सोने की लंका
जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओवो राम धुन में मगन है रहते
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमानाहनुमान जी हनुमान जी दया भक्तों
चलो सारे चलो बालाजी के दरबारनाम लेगा जो बजरंगबली का

एक चमत्कार दिखला दो ओ बालाजी लिरिक्स (Ek Chamatkar Dikhla Do O Balaji Lyrics) मेरी बिगड़ी बात बना दो ओ बालाजी (Ek Chamatkar Dikhla Do O Balaji Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: