महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए | Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए (Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics) -: मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics, महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए
Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics

महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए (Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics)

मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, शम्भू…

हर दिन बाबा तेरे दर पे मैं आऊंगा,
रोज सुबह शाम तेरे दर्शन पाउँगा,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए….

आपका तो लगता है एक ही सपना,
बाबा महाकाल जपना और महाकाल अपना…

क्षिप्रा जी में नहाकर माँ हस्ती में जाऊंगा
चिंता मन जाके चिंता मैं मिटाऊंगा
काल भैरव बाबा के दर्शन भी मुझे चाहिए
महाकाल की, नगरी में मकान होना चाहिए…

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है,
बाबा महाकाल बोलिये बड़ा अच्छा लगता है…

तेरी ही कृपा से बाबा सारा ये संसार है,
किशन भगत पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
हम भगतों पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
तेरी ही कृपा से सारे काम होना चाहिए,
महाकाल की, नगरी में मकान होना चाहिए…

महाकाल तुमसे छुप जाए ऐसी कोई बात नहीं,
ओ कृपा तेरी मुझपर है मेरी कोई औकात नहीं,
ॐ नमः शिवाय…… ॐ नमः शिवाय…

मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की, नगरी में मकान होना चाहिए…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
मेरे सिर पे मटकी दूध कीडमरू बजाये अंग भस्म रमाये
तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगेभोले तेरा रंग चढ़ गया शान से
शिव शंकर भोले भंडारी लिरिक्सगले में जिसके नाग लिरिक्स
तेरे भक्तों का तेरे सिवा कौनकभी ना लिया शिव का नाम

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए (Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics) -: मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए (Mahakal Ki Nagri Me Makan Hona Chahiye Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: