शिव शंकर भोले भंडारी लिरिक्स (Shiv Shankar Bhole Bhandari Lyrics) -: नंदी की है करते सवारी, भक्तों को कभी दर्शन देजा, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिव शंकर भोले भंडारी लिरिक्स (Shiv Shankar Bhole Bhandari Lyrics)
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः…
शिव शंकर भोले भंडारी,
नंदी की है करते सवारी,
भक्तों को कभी दर्शन देजा,
भक्त जपे सब नाम तुम्हारा,
नाम तुम्हारा हो,
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः…
जटा में गंगा, गल में नाग है,
रहता भोले तू कैलाश है,
बहुत दूर है डाला डेरा,
कैसे आये ये भक्त तेरा,
तू ही भोले मुझको बता दे,
मिलने की कोई राह दिखा दे,
राह दिखा दे हो,
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः…
तीन लोक का है तू स्वामी,
अमरनाथ बाबा बर्फानी,
केदारनाथ कहीं बदरीनाथ है,
भक्तों के सदा रहता साथ है,
नाम कई एक रूप है तेरा,
तेरे सिवा ना कोई मेरा,
कोई मेरा हो,
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः…
भांग धतूरा तुझको भाए,
बेल पत्र का भोग लगाए,
दूध से हो अभिषेक तुम्हारा,
नाम जपे संसार ये सारा,
विजयराज भी आया भोले,
दर्शन करने आज तुम्हारा,
आज तुम्हार हो,
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः…
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः,
शिव शंकर भोले भंडारी,
नंदी की है करते सवारी,
भक्तों को कभी दर्शन देजा,
भक्त जपे सब नाम तुम्हारा,
नाम तुम्हारा हो,
नमो नमो, नमो नमो, नमो शिवायः…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
गले में जिसके नाग लिरिक्स | तेरे भक्तों का तेरे सिवा कौन |
कभी ना लिया शिव का नाम | तेरी भक्ति में मेरा मन डोले |
ऐसा दरबार कहाँ ऐसा दातार | क्यों खड़ी खड़ी तू हाले गोरा |
शिव कैलाशों के वासी शंकर | शिव शंकर औघड़ दानी बम |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
शिव शंकर भोले भंडारी लिरिक्स (Shiv Shankar Bhole Bhandari Lyrics) -: नंदी की है करते सवारी, भक्तों को कभी दर्शन देजा (Shiv Shankar Bhole Bhandari Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !