कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स | Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स (Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics) -: सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics, कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स
Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स (Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics)

कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया हरी नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…

हमरे द्वारे पे मंदिर बना है,
मंदिर बना है मंदिर बना है,
कभी ना किया पूजा पाठ,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…

हमरे द्वारे पे गंगा बह रही,
गंगा बह रही जमुना बह रही,
कभी ना किया स्नान,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…

हमरे द्वारे पे कन्या बहुत है,
कन्या बहुत है कन्या बहुत है,
कभी ना किया कन्या दान,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना, लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…

हमरे द्वारे पे भिक्षुक खड़ा है,
भिक्षुक खड़ा है भिक्षुक खड़ा है,
कभी ना दिया भिक्षा दान,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना, लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…

हमरे घर में माता पिता है,
माता पिता है माता पिता है,
कभी ना किया प्रणाम,
सवेरे उठी काम काम काम,
कभी ना, लिया शिव का नाम,
सवेरे उठी काम काम काम…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
तेरी भक्ति में मेरा मन डोलेऐसा दरबार कहाँ ऐसा दातार
क्यों खड़ी खड़ी तू हाले गोरा चालशिव कैलाशों के वासी शंकर संकट
शिव शंकर औघड़ दानी बम भोलाशिव शंकर को जिसने पूजा लिरिक्स
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजामहादेवा महादेवा भूतो के राजा

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स (Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics) -: सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम (Kabhi Na Liya Shiv Ka Naam Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: