तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे लिरिक्स | Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे लिरिक्स (Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics) -: चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics, तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे लिरिक्स
Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे लिरिक्स (Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics)

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे…

लगन ऐसी लागि के छूटे नहीं है,
बंधी डोर ऐसी के टूटे नहीं है,
तुम्हारे है हम तो तुम्हारे रहेंगे…

चाहे लाख ठुकराओ आते रहेगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे…

ना छोड़ेगे दामन तेरा जिंदगी भर,
बिता देंगे जीवन तेरा नाम लेकर,
तेरी महिमा सबको सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे…

तेरा महिमा सब को सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे…

कभी तो दया की जे नजारे पड़ेगी,
कभी तो ये जीवन की बगियाँ खिलेगी,
चरण अनसुइया से पखारा करेंगे…

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,

जो इक बार चरणों से तेरे लगेगे,
फिर सुख हो दुःख हो उसी से सहेंगे,
तू जैसे रखेगा वैसे रहेगे…

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
तेरा प्यार, भोले हम पाके रहेंगे…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले तेरा रंग चढ़ गया शानशिव शंकर भोले भंडारी
गले में जिसके नाग लिरिक्सतेरे भक्तों का तेरे सिवा कौन
कभी ना लिया शिव का नामतेरी भक्ति में मेरा मन डोले
ऐसा दरबार कहाँ ऐसा दातारक्यों खड़ी खड़ी तू हाले गोरा चाल

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे लिरिक्स (Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics) -: चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे (Tera Pyar Bhole Hum Paa Ke Rahenge Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: