तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे लिरिक्स
तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे…
लगन ऐसी लागि के छूटे नहीं है,
बंधी डोर ऐसी के टूटे नहीं है,
तुम्हारे है हम तो तुम्हारे रहेंगे…
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे…
ना छोड़ेगे दामन तेरा जिंदगी भर,
बिता देंगे जीवन तेरा नाम लेकर,
तेरी महिमा सबको सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे…
तेरा महिमा सब को सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे…
कभी तो दया की जे नजारे पड़ेगी,
कभी तो ये जीवन की बगियाँ खिलेगी,
चरण अनसुइया से पखारा करेंगे…
तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
जो इक बार चरणों से तेरे लगेगे,
फिर सुख हो दुःख हो उसी से सहेंगे,
तू जैसे रखेगा वैसे रहेगे…
तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहेगे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
तेरा प्यार, भोले हम पाके रहेंगे…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले तेरा रंग चढ़ गया शान | शिव शंकर भोले भंडारी |
गले में जिसके नाग लिरिक्स | तेरे भक्तों का तेरे सिवा कौन |
कभी ना लिया शिव का नाम | तेरी भक्ति में मेरा मन डोले |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in