लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स | Lal Langota Hath Me Sota Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स (Lal Langota Hath Me Sota Lyrics) चले पवन की चाल, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Lal Langota Hath Me Sota Lyrics, लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स

लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स (Lal Langota Hath Me Sota Lyrics)

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली…

माँ अंजनी का प्यारा है,
राम भगत मतवाला है,
राम भजन में मस्त रहे,
भक्तो का रखवाला है
भूत प्रेत को मार भगावे,
दुष्टो का है काल,
मेरा बजरंगबली…

जब जब राम ने हुकुम दिया,
पल में पूरा काम किया,
राम सहारा लेकर के,
पूरा पर्वत उठा दिया,
राम सुमीर कर गढ़ लंका में,
धरा रूप विकराल,
मेरा बजरंगबली…

राम तेरे मन वचन में है,
राम तेरे दर्शन में है,
रोम रोम में राम तेरे,
राम तेरे सुमिरन में है,
दर्श करा दे श्रीराम का,
हे अंजनी के लाल,
मेरा बजरंगबली…

मंगल और शनिवार के दिन,
तेरी पूजा भारी है,
सालासर मेहंदीपुर में,
तेरी महिमा न्यारी है,
ये ‘लख्खा’ अब तुझे मनाए,
काट मेरे जंजाल,
मेरा बजरंगबली…

लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
चले पवन की चाल,
मेरा बजरंगबली…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
बजरंग बाला सबसे न्याराअंजनी के लाल आछी रे
आज हनुमान जयंती हैबजरंग बाला तूने मुझे
मैं तेरे सामने सर झुकातादुःख का बादल जब जब
ना स्वर है ना सरगमउड़ा चले रे हनुमान लिरिक्स

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

लाल लंगोटा हाथ में सोटा लिरिक्स (Lal Langota Hath Me Sota Lyrics) चले पवन की चाल (Lal Langota Hath Me Sota Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: