हे लंकेश सुन राम का संदेश लिरिक्स
हे लंकेश सुन संदेश,
मैं हु वाली पुत्र अंगद,
आया रामदूत बनकर,
अपनी मतिभष्ट मतकर,
सीता को मुक्ति देकर,
झुकजा रामशरण में आकर…
हे लंकेश सुन संदेश,
होगा वही जो राम ने चाहा,
चिता मनन व्यथा कर स्वाहा,
मंगल भवन अमंगल हारी,
जय श्री राम बिष्णु अवतारी…
तू धनुष न तोड़ पाया,
केबल राम ने तोड़ पाया,
सीता संग व्याह रचाया,
फिर गुस्सा तुझको आया,
सूर्पनखा के कहने पर,
सीता को लिया तूने हर,
सीता को मुक्ति दे कर,
झुकजा रामशरण में आकर…
लंकेश सुन संदेश,
होगा वही जो राम ने चाहा,
चिता मनन व्यथा कर स्वाहा,
मंगल भवन अमंगल हारी,
जय श्री राम बिष्णु अवतारी…
तू रावण निर्दयी अभिमानी,
तूने किसी की बात न मानी,
सीता मैया है भवानी,
तूने माया राम न जानी,
तूम हो सबसे विद्या धर,
तू इतनी भी न हट कर,
सीता को मुक्ति दे कर,
झुकजा रामशरण में आकर,
हे लंकेश सुन राम का संदेश…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
यह बिनती रघुबीर गोसाई | राम नाम की गूंज हो रही |
दुख कौन हरे बिन तेरे | जय रघुनंदन राम निरंजन |
तुम दर्शन हम नैना रामा | अवध में होली खेले रघुवीरा |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in