दुख कौन हरे बिन तेरे लिरिक्स (Dukh Kaun Hare Bin Tere Lyrics) -: रघुबीर कृपालू मेरे, जब से संसार में आया, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

दुख कौन हरे बिन तेरे लिरिक्स (Dukh Kaun Hare Bin Tere Lyrics)
दुख कौन हरे बिन तेरे,
रघुबीर कृपालू मेरे,
जब से संसार में आया,
ममता में रहा भुलाया,
मद काम क्रोध सब घेरे,
रघुबर कृपालू मेरे,
दुख, कौन हरे बिन तेरे…
हरि भजन न मो को भाया,
नहिं प्रेम चरन रघुराया,
अंत: में छाए अंधेरे,
रघुबीर कृपालू मेरे,
दुख, कौन हरे बिन तेरे…
तन धोया मन नहिं धोया,
यह जीवन व्यर्थ बिगोया,
छूटे न भ्रमण के फेरे,
रघुबीर कृपालू मेरे,
दुख, कौन हरे बिन तेरे…
प्रभु अंत समय आया जब,
तेरि याद प्रभू आई तब,
‘ब्रह्मेश्वर’ शरन है तेरे,
रघुबीर कृपालू मेरे,
दुख, कौन हरे बिन तेरे…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जय रघुनंदन राम निरंजन | तुम दर्शन हम नैना रामा |
अवध में होली खेले रघुवीरा | राम नाम का डंका लिरिक्स |
राम नाम जपते जाओ | जप जप के सीता राम |
सीता राम के प्यारे पवन कुमार | राम आवे अयोध्या की और |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
दुख कौन हरे बिन तेरे लिरिक्स (Dukh Kaun Hare Bin Tere Lyrics) -: रघुबीर कृपालू मेरे, जब से संसार में आया (Dukh Kaun Hare Bin Tere Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !