राम नाम की गूंज हो रही लिरिक्स | Ram Naam Ki Gunj Ho Rahi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम नाम की गूंज हो रही लिरिक्स (Ram Naam Ki Gunj Ho Rahi Lyrics) -: आज जगत के कण कण में, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Ram Naam Ki Gunj Ho Rahi Lyrics, राम नाम की गूंज हो रही लिरिक्स

राम नाम की गूंज हो रही लिरिक्स (Ram Naam Ki Gunj Ho Rahi Lyrics)

राम नाम की गूंज हो रही,
आज जगत के कण कण में,
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लेहर है जन जन में…

मर्यादा पुरशोतम रघुवर,
अजर अमर इनकी गाथा,
आज अवध की और देखिये,
झुका हुआ है हर वाधा,
कोई मस्त है संकीर्तन में,
कोई मग्नन है सुमिरन में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लेहर है जन जन में…

अम्बर से पुष्पों की वर्षा,
देव देविया करते है,
किनर और गंदरव यक्ष भी,
आज अवध में बिचरते है,
सारे विश्व के राम भगत है,
लगे हुए प्रभु बंधन में,
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लेहर है जन जन में…

सदियों से थी बड़ी पर्तीक्षा,
आदि वो शुभ दिन आया,
चोखानी सोभाग से ये दिन,
प्रभु राम ने दिखलाया,
सिया राम की छवि,
संजोये रहिये सदा ही नैनं में,
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लेहर है जन जन में…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
दुख कौन हरे बिन तेरेजय रघुनंदन राम निरंजन
तुम दर्शन हम नैना रामाअवध में होली खेले रघुवीरा
राम नाम का डंका लिरिक्सराम नाम जपते जाओ लिरिक्स
जप जप के सीता राम लिरिक्ससीता राम के प्यारे पवन कुमार

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राम नाम की गूंज हो रही लिरिक्स (Ram Naam Ki Gunj Ho Rahi Lyrics) -: आज जगत के कण कण में (Ram Naam Ki Gunj Ho Rahi Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: